India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: आरक्षण के नाम पर लगातार देश की सियासत गरम होती जा रही है। राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया है, तो बिहार में जाति जनगणना के बाद पूरे देश में जाति जनगणना की चर्चा जोरों पर है। जाति जनगणना पर मचे सियासी संग्राम के बीच इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।
- सवाल- OBC किसे प्रधानमंत्री के तौर पर दिल्ली की गद्दी सौंपना चाहेंगे?
- जवाब-
- सवाल- आज की तारीख़ में दलित वोटर के लिए पीएम की पहली पसंद कौन है?
- जवाब-
- सवाल- आज की तारीख में महिला वोटर्स के लिए पीएम पद की पहली पसंद कौन है?
- जवाब-
- सवाल- 2024 चुनावों से पहले जाति जनगणना हो तो किन दल को फायदा होगा?
- जवाब-
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें (email- kkamla22@gmail.com) लिखे ई-मेल पर भेजिए। (कमला कांत पाल- सीनियर प्रोड्यूसर)
ये भी पढ़े
- शादी में उड़ाए 200 करोड़ कैश तो पीछे पड़ा ईडी, जानिए क्या है पूरा मामला
- वरिष्ठ Congress नेत्री मुक्ता सिंह को मिली जान से मारने की धमकी