Delhi Politics: सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के परिवार का ध्यान रखने का किया वादा

नई दिल्ली (Arvind Kejriwal said that you should be sure of every concern We will take care of your family) रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरों के दफ्तर आबकारी मामले में पूछताछ के लिए पहुंचने से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने परिवार के लिए चिंता जताई। उनकी चिंता का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हर चिंता से निश्चित रहें। हम आपके परिवार का पूरी तरह से ख्याल रखेंगे।

दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कुछ देर पहले राजघाट में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मैं जेल चला जाऊं तो आप लोग मेरी वाइफ का ख्याल रखना। वो घर पर अकेली रहेगी घर पर और कोई नहीं है मेरा एक बेटा है। वो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है मेरी वाइफ आजकल बहुत बीमार रहती है आप लोग मेरे जेल जाने की स्थिति में मेरी वाइफ का ध्यान रखना।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्विट

रविवार की सुबह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने एक ट्विट में लिखा था कि आज एक बार फिर CBI दफ्तर जा रहा हूं। केंद्रीय जांच ब्यूरो के साथ जांच में पूर्ण सहयोग करूंगा लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद मेरे साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो मैं परवाह नहीं करूंगा देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो साधारण बात है।

‘आप’ से डरती है बीजेपी सरकार- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सारी संपत्ति खंगाल चुकी है घर और दफ्तर की तलाशी ले चुकी है, लेकिन किसी को कहीं से भी कुछ नहीं मिला और ना ही कुछ मिलेगा। इसका मकसद साफ और एक ही है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करो, आम आदमी पार्टी को खत्म करो, उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर कई दर्जनों रेड हुईं और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। ऐसा कौन सा घोटालेबाज या रिश्वतखोर है जो इस दुनिया का जो करोड़ों रूपए का घोटाला करता है और फिर रोज सुबह किसी स्कूल में पंहुचकर डेस्क लगाता है। बच्चों के बीच जाता है एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाता है बीजेपी आज अगर किसी पार्टी और नेता से डरती है तो वो ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल है।

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: अब काले अंग्रेजों की जुल्म की वजह से सही लोगों को गिरफ्तारियां देनी पड़ रही हैं- राघव चड्ढा

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

‘3-4 झापड़ धरने चाहिए’, SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- ‘मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया’

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…

50 seconds ago

‘तकनीकी विशेषज्ञ था कुंभकरण, 6 महीने सोने की बात झूठ’: यूपी की राज्यपाल के इस दावे से हिल गई पूरी दुनिया

India News UP(इंडिया न्यूज), Anandiben patel on Kumbhakaran: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने…

25 mins ago

Jodhpur: जोधपुर के अस्पताल के वार्ड में लगी आग, जांच कमेटी बनी

India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur Fire News: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार (17 नवंबर)…

32 mins ago