नई दिल्ली (Kapil Mishra has again tweeted on Manish Sisodia) दिल्ली की राजनीति में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष आए दिन मनीष सिसोदिया पर कटाक्ष जड़ता रहता है और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी उनको शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित करने में लगी है। इसी कड़ी में कपिल मिश्रा ने फिर से मनीष सिसोदिया पर ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है। ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिए भी लिखा गया था। जब ऐसे लेटर आने लगे तो उसका मतलब अपराध पक्का है। अब बचाने की हड़बड़ाहट है।
कपिल मिश्रा पहले भी कर चुके है ट्वीट
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, याद रखना दोस्तों, अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है। जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे-छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा, उस दिन आंख मिलाने के लायक नहीं बचेंगे।
मनीष सिसोदिया की बढ़ी रिमांड
दिल्ली में आबकारी नीति के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट फैसले में कहा कि अब 10 मार्च की दोपहर 2.00 बजे मनीष सिसोदिया की बेल पर सुनवाई की जाएगी। मनीष सिसोदिया के पक्ष से कहा गया है कि त्योहार उनके लिए भी है, बेल दे दीजिए, वह फिर 9 तारीख को वापस आने को तैयार हैं। इस पर कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा अगर आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है, तो उसे हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 9 विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी काे पत्र लिख लगाए कई आरोप, कहा- बीजेपी में शामिल होने पर बंद हो जाती है जांच