नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सांस लेने में लोगों कठिनाइयां हो रही है. इन सबके बीच दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगो से अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें। साथ ही निजी वाहनों में सफर करने से दूरी बनाने की भी बात कही है। दिल्ली में 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के कारण हो रहा है। पटाखे ना जलाने की भी अपील मंत्री गोपाल राय ने की है. साथ ही दिल्ली की जनता को इस प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
पराली जलाने को लेकर मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र सरकार समर्थन नहीं कर रही है। जिसकी वजह से वहां पराली जलाई जा रही है। किसानों को पराली जलानी बंद करनी चाहिए। दिल्ली में इस प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पंजाब में पराली ही है.