India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त सांस लेना दूभर हो गया है। यहां हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को घर से निकलते ही बीमार बना रही है। चारों तरफ पूरी दिल्ली धुएं की चादर से ढक गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल वायु प्रदूषण से कोई निजात नहीं मिलने वाली है। आज यानि 6 नवंबर को भी दिल्ली को इस जहरीली हवा से राहत नहीं मिलने वाली है। जिसे लेकर आईएमडी ने चिंता जाहिर की है।
प्रदूषण के कारण सुबह की शुरुआत भी धुंध के साथ ही हो रही है। बात करें बीते रविवार की तो यहां का AQI गंभीर श्रेणी में रहा। अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री ऊपर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों को मानें तो शाम 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 448 था।
आज भी कोई राहत नहीं
जान लें कि आज यानि सोमवार को भी प्रदूषण से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। IMD ने शहर में बारिश के आसार नहीं होने की बात कही है। बारिश होने से वायु प्रदूषक कम होते हैं जिससे AQI में सुधार हो सकता था। IMD की मानें तो आज सुबह से ही हल्का कोहरा रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने में आई तेजी के कारण शहर का AQI शनिवार शाम 4 बजे 415 से बढ़कर रविवार दोपहर 3 बजे 463 हो गया। इसी को देखते हुए GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है।
ग्रैप के कितने चरण
ग्रैप के कुल 4 चरण ;
- ग्रैप-1 को लागू करने के लिए AQI 201-301 के बीच होना चाहिए
- ग्रैप-2 के लिए AQI 301-400 होना जरूरी है
- ग्रैप-3 तब लागू किया जाता है जब AQI- 401 से 450 होता है
- ग्रैप-4 को AQI 450-500 के दौरान लागू किया जाता है।
Also Read:-
- दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, इतने दिनों तक जारी रहेगा प्रदूषण…
- दिवाली से पहले इन लोगों को महज 25 रुपये किलो में…
- खतरनाक हुई दिल्ली की हवा, सिर दर्द, आंखों में जलन, गले में…