India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Updates: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से हवा की स्थिति बेहद खराब है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार सुबह फिर से गंभीर हो गया। इसके अलावा मुंबई में ही प्रदूषण के कारण हाल बेहद खराब है। मौसम एजेंसी aqicn।org के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 मापा, जबकि दिल्ली के अन्य हिस्से गंभीर स्थिति में रहे। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जैसे ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब हुई। हरियाणा परिवहन आयुक्त ने BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल श्रेणी के वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को
- आरके पुरम- 433
- पंजाबी बाग- 460
- आईटीओ- 413
- गाजियाबाद- 318
- नोएडा सेक्टर-125- 336
- गुरुग्राम- 366
- फरीदाबाद- 378
मुबंई में AQI
- BKC- 200
- चेंबूर- 150
- अंधेरी- 112
- विले पार्ले- 175
- मलाड- 170
- बोरीवली- 103
- मुलुंड- 126
- वर्ली- 140
- कोलाबा- 157
यह भी पढ़ें:-
- नीतीश कुमार के बयान को महिला आयोग की चीफ ने बताया शर्मनाक
- राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- भारतीय सेना की निगरानी क्षमता होगी दोगुनी, शामिल हुए कुछ खास ड्रोन