दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन से लोगों का हाल बेहाल हो गया है, लोगो को सांस लेने में परेशानी हो रही है दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद कर दिया गया है आप भी घर में कुछ खास तरीके अपनाकर इस पॉल्यूशन से होने वाली गंभीर बीमारी से बच सकते हैं, चलिए हम आपको बताते ऐसे टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आपके फेफड़े सप रहेंगे-

पॉल्यूशन में फेफड़ों को कैसे करें साफ?

जब हमारे फेफड़ों या रेस्पिरेटरी सिस्टम में पॉल्यूशन की वजह से गंदगी पहुंच जाती है तो इसे रोकने के लिए सबसे पहले आप कुछ टिप्स को फॉलो करें, इसका नेचुरल तरीका है आप जोर- जोर खांसने लगे इससे जो भी गंदगी है वो अपनेआप निकल जाएगी।

Caugh & Cold Since 1 Week - How To Get Rid of Caugh - JustDocCaugh & Cold Since 1 Week - How To Get Rid of Caugh - JustDoc

स्टीम लें

इस वक्त दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए रोजाना स्टीम लेना बेहद जरूरी है अभी जो दिल्ली की स्थिती है उसमें यह कह सकते हैं कि स्मॉग से जो भी गंदगी आपके लंग्स में चली जाएगी वह आप स्टीम के जरिए निकाल सकते हैं इससे लंग्स इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा लगातार स्टीम लेने से रेस्पिरेटरी सिस्टम में किसी भी तरह का कफ और गंदगी जमने का खतरा नहीं रहता है।

Steam Inhalation Side Effects For Health Steam Side Effects For Lungs amid  corona cases in india | Steam Side Effects: कोरोना काल में खतरा बन रहा है  Steam Inhalation, आजमाने से पहलेSteam Inhalation Side Effects For Health Steam Side Effects For Lungs amid  corona cases in india | Steam Side Effects: कोरोना काल में खतरा बन रहा है  Steam Inhalation, आजमाने से पहले

रोजाना खाली पेट खाएं गुड़

पॉल्यूशन के किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए रोजाना गुड़ खाएं गुड़ खाने से शरीर की जितनी भी गंदगी होती है वह निकल जाती है इसलिए सुबह एक गिलास गुनगुने पानी के साथ गुड़ जरूर खाएं।

ये भी पढ़ें- नोएडा के ट्विन टावर के बाद गिराई जाएगी गुरुग्राम की यह इमारत