Delhi Rain: दिल्ली NCR में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत-Indianews
India News(इंडिया न्यूज), Delhi Rain: महीनों से तप रही दिल्ली में राहत देखने को मिली है। आपको बता दें कि दिल्ली में रह रहे लोगों का अब मानसून का इंतजार खत्म हो चुका है और बरसात की लहर यहां भी दिखने लगी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि किन क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
हफ्तों की भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार दिन में दिल्ली के कई इलाकों में तेज से मध्यम गति से बारिश हुई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज बारिश देखी गई है जबकि राजौरी गार्डन धौला कुआं एम्स आदि इलाकों में मध्यम गति से बारिश हो रही है। इससे एनसीआर का मौसम भी बदल गया है।
भीषण गर्मी से बेहाल दिल्लीवालों के लिए शुक्रवार बेहद अच्छी खबर लाया है। शुक्रवार दिन में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई वहीं कई इलाकों में मध्यम गति की बारिश हो रही है। बारिश के चलते एनसीआर के शहरों जैसे- गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम आदि का मौसम भी बदल गया है। यहां आसमान में बदली छा गई है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज बारिश देखी गई है, जबकि राजौरी गार्डन, धौला कुआं, एम्स आदि इलाकों में मध्यम गति से बारिश हो रही है। इससे एनसीआर का मौसम भी बदल गया है। ऐसे में दिल्लीनवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि महीनों से कड़कती धूप ने न केवल लोगों को परेशान कर रखा था बल्कि कईयों की मौत का कारण भी बना था।