इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Delhi Riots : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) से बात की है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार रात को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।
एक अन्य ट्वीट में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।