Delhi Sero Survey एंटीबॉडी बनाने में कोविशील्ड ज्यादा प्रभावी

इंडिया न्यूज, दिल्ली।
Delhi Sero Survey में जो रिपोर्ट आई, उससे मालूम हुआ है कि कोरोना से बचाने में कोविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों ही वैक्सीन असरदार हैं। एंटीबॉडी की बात की जाए तो कोविशील्ड में असर ज्यादा दिखा है। सर्वे में पहली बार वैक्सीन की एक और दूसरी खुराक लेने वालों को शामिल किया गया था। रिपोर्ट में सामने आया है कि जिन 6605 व्यस्कों ने वैक्सीन नहीं लगवाई उनमें 82 फीसदी में एंटीबॉडी विकसित हुई लेकिन जिन्होंने पहली खुराक ली उनमें 95.10% और दूसरी खुराक के बाद 94.80% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई।
हालांकि, सीरो सर्वे में साफ सामने आया है कि तथ्यों के मुताबिक कोविशील्ड लेने वालों में से 95.60 फीसदी में सीरो पॉजिटिविटी यानी कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिलीं, जबकि कोवैक्सीन ले चुके 93 फीसदी लोग ही सीरो पॉजिटिव पाए गए। कोरोनो होने के बाद जिन्होंने पहली वैक्सीन ली तो उनमें एंटीबॉडी को लेकर कोई खास बदलाव नहीं दिखा।

28 हजार लोग सर्वे में रहे शामिल (Delhi Sero Survey)

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 28 हजार लोगों पर सीरो सर्वे किया गया था। इनमें से 13,760 ऐसे थे, जिन्होंने वैक्सीन की एक या फिर दूसरी खुराक ली है। वहीं मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में जुलाई में आईसीएमआर के कोलकाता और पुणे स्थित एनआईवी वैज्ञानिकों का अध्ययन से पता चला है कि कोविशील्ड से एंटीबॉडी बनने की क्षमता अधिक है। हालांकि अध्ययन में यह भी कहा गया कि दोनों ही वैक्सीन असरदार हैं।

Also Read : आर्यन के बाद अरबाज मर्चेंट की भी थोड़ी देर में होगी रिहाई

Read More : Mumbai Cruise Rave Party आखिर कौन है Aryan के साथ अरेस्ट हुई Munmun Dhamecha!

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Recent Posts

Bihar Weather: सावधान! बिहार में पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड, 2 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, जानें अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…

2 minutes ago