India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अपराध का मानो पूराना रिश्ता रहा है। आय दिन कुछ ना कुछ ऐसी बड़ी घटना सामने आ ही जाती है। आम इंसान तो आम अब राजनेता भी सुरक्षित नहीं लग रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का मोबाइल छीनकर भागगे की कोशिश करने लगा। बता दें कि, सोमनाथ भारती के साथ ये घटना तब हुई जब वह गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए जी ब्लॉक के झूलेलाल मंदिर में पहुंचे थे।

पुलिस ने दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमनाथ भारती जब प्रसाद ले रहे थे, एक युवक ने अचानक उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाला और भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसने ब्लेड दिखाया जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति को मामूली खरोंच आई है, जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

कौन था आरोपी

इसके साथ ही आपको बता दें कि, आरोपी की पहचान निज़ामुद्दीन के करण के रूप में हुई है। वह पीएस तुगलक रोड के चोरी और डकैती के तीन मामलों में शामिल रहा है। जिसके बारे में पुलिस ने कहा, हमें अभी विधायक सोमनाथ भारती की शिकायत प्राप्त हुई है। बता दें कि, आरोपी पर आईपीसी की धारा 394/411 के तहत अपराध बनता है।

ये भी पढ़े