दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है, इसके अन्तर्गत लुटियन जोन के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण और रिहर्सल कार्यक्रम चल रहा है इसी कारण जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भीष्म पितामह मार्ग पर 23 और 24 जनवरी को मिलिट्री का टैटू और जनजातीय नृत्य कार्यक्रम होगा सेना के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कई मार्गों पर आम लोगों के लिए आवाजाही को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं कुछ मार्गों पर ट्रैफिक रूट को भी बांट दिया गया है।
रिपब्लिक डे परेड की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली के जिन मार्गों पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी हैं, उनमें भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड से एंड्रयूज गंज, महर्षि रमन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मैक्स मुलर मार्ग, आर्क बिशप मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग या तो पूरी तरह से बंद कर दिए गए है और इन क्षेत्रों में रूट डायवर्ट कर दिया गया है ताकि रिहर्सल के दौरान कोई समस्या ना हो।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के लोगों से कहा कि निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क करें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक लोग रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, एयरपोर्ट और अस्पताल जाने का समय और रूट तय करें रिपब्लिक डे 2023 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी हैं इन कार्यक्रमों की वजह से दिल्ली के कई क्षेत्रों में आंशिक रूप से तो कई क्षेत्रों में पूरी तरह से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ही घर से बाहर निकलें ताकि ट्रैफिक जाम व बेवजह की परेशानियों से बचा जा सके।
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…
Respiratory Problems In Winter : सर्दियों का मौसम आते ही सांस लेने से सम्बंधित समस्याएं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान मुफ्त…
Gulf Championship 2024: गल्फ टी20 चैंपियनशिप का 11वां मुकाबला ओमान और सऊदी अरब की टीमों…
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम…