Delhi : दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरु, 2023 का मुद्दा उठाने की संभावना

India News,(इंडिया न्यूज), Delhi:दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। जिसमे सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा हाल में ही लागू किया गया। इसमें आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 का मुद्दा उठाने की संभावना जताई जा रही है जबकि विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी हाल की बाढ़ के कथित कुप्रबंधन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक बंगले के पुनर्निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछने को लेकर तैयारी कर रही है।

दिल्ली की सियासत हो सकती गर्म

जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि, विधानसभा के चौथे सत्र का तीसरा भाग आज यानी बुधवार 16 अगस्त 2023 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2023 यानी दिल्ली सेवा बिल के पास होने से दिल्ली के उपराज्यपाल एक बार फिर अपनी भूमिका निभानी होगी। इसलिए कहा जा रहा है कि,सत्र से दिल्ली की सियासत फिर से गर्मा सकती है।

एलजी के बीच हो सकती है तकरार

बता दें कि, नौकरशाहों की नियुक्ति व तबादले के लिए बेशक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) का गठन किया जा रहा है और इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री रहेंगे, लेकिन तीन सदस्यीय प्राधिकरण में पक्ष नौकरशाहों का ही मजबूत रहने वाला है। साथ ही प्राधिकरण के फैसलों पर उपराज्यपाल की राय आखिरी मानी जाएगी। जिसमें दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तकरार देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

कांग्रेसियों ने उद्धव को दिया धोखा? आखिरी दिन किया ऐसा काम…सदमे में आ गई श‍िवसेना

Congress And Shivsena Internal Rift: महाराष्‍ट्र चुनाव में महाव‍िकास अघाड़ी के घटक दलों ने एक…

44 minutes ago

कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

कनाडा के बढ़े तेवर, भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ट्रूडो सरकार ने इंडिया…

46 minutes ago