India News(इंडिया न्यूज),Delhi Water Crisis: दिल्ली में लगातार रूप से चल रहा पेयजल संकट दिन-प्रतिदिन और खतरनाक होता जा रहा है। जिसके बाद आज यानी रविवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पानी के लिए लगी पाइपलाइन काटने की साजिश की जा रही है।

  • दिल्ली में पेयजल संकट के बीच आतिशी का आरोप
  • पाइपलाइन काटने का लगाया आरोप
  • पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

इन सबके बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज पुलिस कमिश्नर को एक लंबी चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में दिल्ली में पानी की मुख्य पाइपलाइन को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है।

Noida: महिला ने ब्लिंकिट से ऑर्डर की आइसक्रीम, अंदर निकला कनखजूरा-Indianews

आतिशी का आरोप

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या को बढ़ाने की साजिश रची जा रही है। इस साजिश के चलते आज साउथ दिल्ली में 25% पानी की कमी है। कल साउथ दिल्ली की मुख्य पाइपलाइन में जानबूझकर 6 बोल्ट काटे गए।

Himachal Pradesh: हिमाचल में पंजाबी NRI पर हुआ हमला, विपक्ष ने कंगना पर लगाया ये गंभीर आरोप-Indianews

जानकारी के लिए बता दें कि आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली के जल मंत्री ने दिल्ली सचिवालय में जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें चल रहे जल संकट को दूर करने के उपायों की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है। दिल्ली सरकार ने हरियाणा से अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की है।