India News(इंडिया न्यूज),Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या के बीच आप मंत्री आतिशी दोपहर 12 बजे दक्षिण दिल्ली के भोगल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया। जानकारी के लिए बता दें कि  हड़ताल हरियाणा पर दबाव बनाने के लिए की जा रही है ताकि राज्य से प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी मिल सके।

आतिशी ने दी जानकारी

आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने से पहले आतिशी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने सिखाया है कि अगर अन्याय के खिलाफ लड़ना है तो सत्याग्रह का रास्ता अपनाना चाहिए।

International Yoga Day: योग से भारत की ‘आर्थिक सेहत’ भी बनी बेहतर, जानें कितना बड़ा हुआ कारोबार

पानी सत्याग्रह का दिया नाम

इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि मैं आज से ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू करूंगी… मैं भोगल, जंगपुरा में 12 बजे से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करूंगी जब तक कि दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता,” उन्होंने कहा। इसके साथ ही बुधवार को आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते जल संकट को हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

NEET Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से किया इनकार, एनटीए को भेजा नोटिस-Indianews