India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Shortage: दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। आम आदमी पार्टी सरकार ने पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
SC ने अतिरिक्त पानी छोड़ने का दिया निर्देश
जारी आदेश के मुताबिक, हिमाचल को हर दिन दिल्ली के लिए इतना पानी छोड़ना होगा। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को उसके पास उपलब्ध 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की इजाजत दे दी है। साथ ही हरियाणा को हथिनीकुंड से वजीराबाद होते हुए दिल्ली तक अतिरिक्त पानी भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।