देश

Weather Update: कहीं छिटपुट बारिश, तो कहीं बाढ़ का खतरा, जाने देशभर में मौसम का हाल

India News ( इंडिया न्यूज), Weather Update: घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जान लिजिए। मौसम विभाग (IMD) ने 13 सितंबर यानि आज का मौसम का मिजाज कैसा रहेगा उसके बारे में अपडेट कर दिया है।  रिपोर्ट के अनुसार देश के कई राज्यों में जैसे- दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हल्की फुल्की बारिश के आसार हैं। बात करें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की तो वहां आज से 15 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली की आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस हो सकते हैं। आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते 17 सितंबर तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। साथ में हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच दर्ज रह सकते हैं।

यूपी में बाढ़ का कहर

एक ओर जहां दिल्ली को दो दिनों की बारिश ने ठंडा कर दिया था। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों  में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने छह जिलों में भारी बारिश का की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में हुई मुसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में से नौ लोगों की जान चली हई। मरने वालों में से मिर्जापुर में तीन, प्रयागराज और सीतापुर में दो-दो जबकि सुल्तानपुर और बदायूं में एक-एक व्यक्ति जान चली गई।

रिपोर्ट पर नजर डालें तो , प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से बलिया, बाराबंकी, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ और मेरठ जिलों के 91 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें:-

Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

52 minutes ago