राजधानी दिल्ली में ठिठुरन भरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलने और पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को लगातार दिल्ली शीतलहर चलती रहेगी मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में दिल्ली का पारा 4 डिग्री पर आ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान रविवार 25 दिसंबर को 19 डिग्री, जबकि सोमवार 26 दिसंबर को 20 डिग्री रहने का अनुमान है दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी इसी तरह 26 दिसंबर को भी सुबह के समय घना कोहरा छाने और शीतलहर चलने अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार 25 दिसंबर सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ मौसम विभाग के रीजनल सेंटर के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस यानी आज और अगले दिन 26 दिसंबर शीतलहर चलेगी सेंटर के बताया कि 26 दिसंबर के लिए शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर से हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली में शीतलहर चल सकती है वहीं पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिन गंभीर शीतलहर चलने की आशंका है वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा की भी आशंका जताई है।
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…