India News

Delhi Weather News: दिल्ली की शीतलहर ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड, अब तक 180 से ज्यादा फ्लाइट्स हुईं लेट

राजधानी दिल्ली बीते पांच दिनों से भीषण शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है, लोग ठंड से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं वही रविवार से घने कोहरे के कारण शहर में गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई है, तो कई ट्रेनें निर्धारित टाईम से कई घंटे देरी से चल रही हैं बीते दस सालों में ऐसा पहली बार जब दिल्ली में लगातार पांच दिनों तक शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया हो।

घने कोहरे के कारण फ्लाइटों की उड़ान में हुई देरी

पिछले रविवार से दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है मौसम विभाग के अनुसार रविवार से 8 बजे से घने कोहरा छाना शुरु हुआ जिससे विजिबिलिटि काफी हद तक कम हो गई बाद में इसमें सुधार देखा गया लेकिन कुछ ही घंटों में फिर घने कोहरे ने अपना दायरा बढ़ा दिया पालम और सफदरगंज दोनों जगहों पर विजिबिलिटि 25 मीटर तक पहुंच गया बीते रविवार से अब तक कम विजिबिलिटि के कारण दिल्ली के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 200 फ्लाइटों के उड़ान में देरी हुई।

13 जनवरी तक मिल सकती है कोहरे और शीतलहर से राहत

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्रफबारी हुई है इससे दिल्ली की हवा में नमी बढ़ गई है इसके प्रभाव को लेकर सीनियर मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि पहाड़ों पर बर्रफबारी से दिल्ली एनसीआर बीते रविवार से घने कोहरे की चपेट में है उन्होंने उम्मीद जताई है कि शहर में मंगलवार की रात से घने कोहरे परत कम हो सकती है, जिससे विजिबिलिटि में भी बेहतरी आने की उम्मीद है बुधवार को दिन और रात में मध्यम से घने दर्जे का कोहरा छाए रहने की आशंका है मंगलवार शाम से 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है ये हवा शुक्रवार तक चलेगी जिससे 11 से 13 जनवरी तक दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर में सुधार होने की आशंका है।

 

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

48 minutes ago