India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather:दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार की सुबह दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में बारिश हुई। आज नोएडा में भी बारिश शुरू हो गई है। बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव
राजधानी दिल्ली में बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। वहीं, जलभराव के कारण लोगों को ऑफिस जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। येलो अलर्ट के बावजूद कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। यह अलग बात है कि नम हवाओं ने उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत जरूर दिलाई।
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में 6 अधिकारी निलंबित, जानें क्या है अब तक का अपडेट
फरीदाबाद में बारिश से मौसम सुहाना
हरियाणा के फरीदाबाद में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। पूरे सप्ताह ऐसा ही रहेगा धिकतम तापमान में भी सामान्य से चार डिग्री तक की गिरावट देखी गई। आईएमडी मौसम अपडेट मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।