दिल्ली का मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है देर रात से लेकर सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर, पार्कों में कोहरा ही कोहरा चारों ओर नजर आने लगा है, जिस तरह से रात में कोहरे की शुरुआत हुई उससे साफ लग रहा था कि सुबह भी इसका असर दिल्ली की सड़कों पर देखा जाएगा।

रोहिणी के जापानी पार्क (Japanese Park) में तो नजारा कुछ अलग ही था, ऐसा लग रहा था मानो हर तरफ सफेद ही सफेद नजर आ रहा हो यह दिल्ली का कोई इलाका नहीं बल्कि किसी हिल स्टेशन का हो ऐसे ही एक तस्वीर साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड से पश्चिमी दिल्ली के आउटर रिंग रोड विकासपुरी को जोड़ने वाले 12 किलोमीटर लंबे सड़क पर देखने को मिली है।

दिसंबर में कई दिनों बाद हुई कोहरे की शुरुआत

अक्षरधाम मेन रोड पर भी इसी तरह के नज़ारा देखने को मिला है कोहरे के बीच डिवाइडर पर लगी लाइट सड़क को  रोशन करने की कोशिश में लगी हुई थी उस रोशनी के बीच गाड़ियां धीरे धीरे गुजर रहीं थी इस तरह कोहरे की दिल्ली में शुरुआत उन लोगों के लिए खास करके बेहतर सुकून लेकर आई है, जो सर्दी का आनंद खूब लेते हैं क्योंकि सर्दी के इस दिसंबर महीने के 18 दिन बीत चुके थे और कोहरा नजर नहीं आ रहा था।