India News (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कंस ली है। ये भी तय हो चुका है कि विपक्षी दल मिलकर 2024 का चुनाव एक साथ लड़ेगी। हालांकि की कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों में सीटों के बटवारे का पेंच अभी भी फसा हुआ है। इसी बीच दिल्ली ऑर्डिनेंस में कांग्रेस का आप को पूरजोर समर्थन के बाद दोनों पार्टियों के बिच नजदीकियां भी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आगामी लोकसभा चुनावों में आप और कांग्रेस के बीच किन-किन राज्यों में कैसा गठबंधन रहेगा। गौरतलब है कि गुजरात में पहले ही आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर मोहर लगा दी है।
गुजरात और पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी आप?
वहीं AAP सांसद संदीप पाठक से गुजरात और पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये चर्चाएं अभी तक नहीं हुई हैं। I.N.D.I.A. राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बात तय है कि हम सभी चुनाव लड़ेंगे – हम विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे। कैसे और क्या ये तो आने वाले समय में साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, “I.N.D.I.A. गठबंधन खास तौर पर राष्ट्रीय राजनीति को देखते हुए किया गया है। बाकी चीजों के लिए आने वाले समय में स्पष्टता हो सकती है।”
उन्होंने आगे कहा कि सारे विपक्षी दल I.N.D.I.A के तहत एक मंच पर आए हैं और आगे की परिस्थितियां अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। तभी यह स्पष्ट हो पाएगा कि कहां चुनाव की क्या व्यवस्था, हम कैसे करेंगे?