India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। पूरे इलाके में दिनभर बादल छाए रहे और ठंड का असर भी बढ़ गया। शाम होते-होते दिल्ली और आसपास के इलाकों का तापमान 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते ही अनुमान जताया था कि सोमवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे हफ्ते दिल्ली एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मंगलवार को भी कई इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। क्रिसमस के मौके पर दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। 26 तारीख को भी हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 27-28 दिसंबर को आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना है। अगले हफ्ते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब और राजस्थान में बारिश की संभावना है। 27-28 दिसंबर के दौरान अधिकांश इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। इससे पहले 24 दिसंबर को दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना है। 25 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है।
27 दिसंबर तक लगभग पूरे उत्तर और मध्य भारत में मौसम बदल सकता है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान की संभावना है। हालांकि 28 दिसंबर तक कई जगहों पर बारिश और तूफान से राहत मिल सकती है। इस मौसम में शीतलहर के आने से लोगों पर दोहरी मार पड़ेगी।
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…