Delhi Weather Update: उत्तर पश्चिमी दिशाओं से आ रही तेज बर्फीली हवाओं के चलते इस समय दिल्ली-NCR घने कोहरे की गिरफ्त में है। पूरा राज्य घने कोहरे की चादर से ढका हुआ है। राज्य में कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है। इसके साथ ही ठंड का वार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों का वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। ठंड की ये स्थिति देख मौसम विभाग का कहना है कि आज राहत के कोई भी आसार नहीं हैं।
आज ठंड से राहत के आसार नहीं
पर्वतीय क्षेत्रों से कम रहा राजधानी का तापमान
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि यह लगातार चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान शिमला (9.5), मनाली (4.4 डिग्री), मसूरी (9.6 डिग्री), नैनीताल (6.2 डिग्री), धर्मशाला (6.2 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), चंबा (8.2 डिग्री), सोलन (3.6 डिग्री) समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों से इतना अधिक कम रहा है।
Also Read: आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, द्रौपदी मुर्मू करेंगी इसका समापन