इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi’s NIA Court) । दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने पीएफआई से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए 19 आरोपियों की रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सोमवार को चार दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया था।
एनआईए ने 11 राज्यों में मारा था छापा
मिली जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को 11 राज्यों में एनआईए, ईडी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने छापामारी कर 106 से अधिक पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए किया गया था। एनआईए और ईडी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल समेत अन्य राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारकर 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक की है यह सबसे बड़ी कार्रवाई
यह पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पूरा मामला सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !