राजधानी में कोहरे और धुंध की सफेद चादर बिछ गई है गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, इस सर्दी के सितम में गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है, खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरते लोगों को देख कर आप भी सहम उठेंगे।
अभी और बढ़ेगी ठंड
राहत के लिए लोग यहां आग का सहारा भी ले रहे हैं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में यहां तापमान में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी।
शहर में रात होते ही फुटपाथ गरीबों का बिस्तर बनते नजर आ रहा है केवल ठंड ही नहीं बल्कि ठंड के साथ इन लोगों को दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है वहीं, सेना के जवान भी इस ठंड के बीच सरहद ड्यूटी कर रहे हैं।
दिल्ली की कड़ाके की ठंड में आग के पास बैठकर ऑटो चालक आराम कर रहे हैं ऑटो चालकों का कहना है कि ठंड के समय उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है न ही यात्री मिलते हैं और न ही सर्दी से आराम।