हैदराबाद।Delivery boy jumps from third floor after dog attack: कुत्ते के हमले करने का एक और मामला तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आया है। घटना बीते 11 जनवरी की है। एक 23 वर्षीय डिलिवरी ब्यॉय खाने की डिलिवरी करने के लिए बॉग पॉश बंजारा हिल्स के एक इमारत में पहुंचा। जब वह ऑडर डिलिवर कर रहा था तो इसी दौरान कस्टमर के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। जिससे डरा डिलिवरी ब्यॉय बचने के लिए तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दिया।

घटना के बाद नाजुक अवस्था में अस्पताल में दाखिल रिजवान

डिलिवरी ब्यॉय जिसका नाम रिजवान बताया जा रहा है वह इस घटना के बाद बुरी तरह से जख्मी हो गया है। फौरन पास के लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। सामने आई जानकारी के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता जर्मन शेफर्ड नस्ल का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि घटना के बारे में रिजवान से अबतक कोई बातचीत नहीं हो पाई है क्योंकि वह अब भी बेहोश अवस्था में है। रिजवान के परिजन की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।