इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delta Variant विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर पूरी दुनिया में बरप चुका है और यह अब तक 185 देशों में फैल चुका है। अपने साप्ताहिक अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच 90 फीसदी मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए। वहीं एल्फा, बीटा और गामा के एक फीसद से कम मामले पाए गए हैं।
कोविड -19 पर WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने कहा कि डेल्टा काफी तेजी से फैल रहा है और यह दूसरे संक्रमणों की जगह ले रहा है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया है कि एटा 81, इओटा कम से कम 49 और कप्पा 57 देशों में पाया गया है। दुनियाभर में इनके मामलों में भारी गिरावट के बाद इन्हें वैरिएंट आफ इंट्रेस्ट से वैरिएंट अंडर मानिटरिंग की श्रेणी में डाल दिया गया है। संशोधन बताता है कि दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में डेल्टा वैरिएंट का तेजी से प्रसार हो रहा है।
Delta Variant टेक्सास में टीका लेने वालों को भी किया संक्रमित
यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट ने टेक्सास की एक जेल में टीका लेने वाले और नहीं लेने वाली दोनों लोगों को संक्रमित कर दिया है। एजेंसी ने रिपोर्ट में बताया कि जेल में बंद 233 कैदियों में से 185 यानी 79 प्रतिशत कोविड वैक्सीन ले चुके थे। जुलाई और अगस्त के बीच 172 यानी 74 प्रतिशत आबादी कोविड से संक्रमित थी।
Delta Variant दुनिया में कोरोना के 22 करोड़ 95 लाख से ज्यादा केस
रायटर के मुताबिक अनुसार दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 22 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। 49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां चार करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। छह लाख 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
Read More : Corona Death कोरोना से मौत के मामले में परिजनों को मिलें 50-50 हजार
Read More : Corona Update नए केस 26 हजार 964, एक्टिव 3 लाख