Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली

Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan वाशिंगटन के डीसी में व्हाइट हाउस के सामने दर्जनों लोगो ने प्रदर्शन किया जिसमे उन्होंने अमेरिका से पूर्वी तुर्किस्तान में चीन के नरसंहार को लेकर करवाई करने की मांग की है।

चीन के चल रहे नरसंहार को लेकर करवाई करने की मांग

तुर्किस्तान की निर्वासित सरकार ने चीन के चल रहे नरसंहार को लेकर करवाई करने की मांग की है। आपको बता दें की अमरेकीआ और अन्य कईं देश भी चीन पर करवाई करने की मांग कर रहे हैं। निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री सालेह हृदयार और उपप्रधान मंत्री हाजी महमुत ने अमेरिका को अपील की है की वे चीन पर करवाई करें।

Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan

प्रधानमंत्री सालेह हृदयार और उपप्रधान मंत्री हाजी महमुत ने अमेरिका को अपील की

प्रधानमंत्री सालेह हृदयार ने कहा कि अमेरिका सहित दुनिया भर की दूसरी सरकारों को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय पर दबाव डालना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त के तहत मिशेल बाचेलेट की पूर्वी तुर्किस्तान की और यात्रा करने से पहले ही अंतरास्ट्रीय सत्तर पर स्तर पर मामला दर्ज करना चाहिए।

Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan

पूर्वी तुर्किस्तान और उसके लोगों को एक अधिकृत देश (Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan )

पूर्वी तुर्किस्तान के निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री सालेह हृदयार ने बताया की हम पूर्वी तुर्किस्तान और उसके लोगों को एक अधिकृत देश के रूप में मान्यता देने की मांग अमरीक सरकार से कर रहे हैं। हम अमेरिकी सरकार और दुनिया भर से पूर्वी तुर्किस्तान का उसी तरह समर्थन करने का आग्रह करते हैं, जैसे उन्होंने यूक्रेन का समर्थन किया है।

Demand For Action On China’s Genocide In Turkistan

Read more: Srilanka Economic Crisis Today Update: राष्ट्रपति राजपक्षे ने वापस ली इमरजेंसी

Connect With Us : Twitter Facebook