देश

CAA पर रोक की मांग पहुंची सुप्रीम कोर्ट, 19 तारीख को होगी सुनवाई

India News (इंडिया न्यूज़), CAA: सुप्रीम कोर्ट (ACC) शुक्रवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया। मामले की सुनवाई 19 मार्च को होगी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सोमवार को सीएए लागू किया था। यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश करने वाले बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों के लिए नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करता है। केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित सीएए के नियमों के तहत इन देशों से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

मुसलमान नहीं कर सकते आवेदन

बता दें कि, इससे पहले नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई आवेदन दायर किए गए थे। सीएए को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं में से एक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने अदालत से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि कोई दंडात्मक कार्रवाई न हो। मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ तब तक कार्रवाई की जाती है जब तक कि पहले दायर की गई रिट याचिकाओं का निपटारा नहीं हो जाता।  सीएए के तहत मुसलमान भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

ये भी पढ़े- योद्धा से बस्तर द नक्सल स्टोरी तक, इस हफ्ते सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी ये फिल्में

250 याचिकाएं अदालत में लंबित

इस याचिका में शीर्ष अदालत से केंद्र को निर्देश देने का आग्रह किया गया है कि वह मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी नागरिकता के लिए आवेदन करने की अनुमति दे और उनकी पात्रता पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करे। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए एक अलग याचिका दायर की है। सूप्रीम कोर्ट पहले से ही CAA की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर विचार कर रही है। नियमों पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका में कहा गया कि, सीएए के प्रावधानों को चुनौती देने वाली लगभग 250 याचिकाएं शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित हैं।

ये भी पढ़े- Electoral Bond: मुश्किल में SBI, चुनावी बांड संख्या का खुलासा नहीं करने पर SC ने जारी किया नोटिस  

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Bihar AQI: सांस लेना अब हो रहा मुश्किल! गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, राजधानी आई रेड जोन में

India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…

1 min ago

अब इस नाम से जाना जाएगा अजमेर का ‘खादिम’ होटल, टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने आदेश किया जारी

  India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim:  अजमेर के प्रसिद्ध  आरटीडीसी होटल खादिम  का नाम…

1 min ago

घने कोहरे की मार से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली में 1000 के पार हुआ AQI

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…

2 mins ago