India News (इंडिया न्यूज़), AAP Maharally in Ramlila Maidan, नई दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज रविवार, 11 जून को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP) की महारैली हो रही है। आम आदमी पार्टी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ इस महारैली के माध्यम से अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा, “भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं।”

देश में जनतंत्र खत्म हो रहा- CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देश में जनतंत्र खत्म हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के हक में फैसला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट को क्यों नहीं मानते हैं। चुनी हुई सरकार को काम करने का अधिकार होना चाहिए। आज संविधान को बचाने के लिए आंदोलन शुरू हो रहा है।”

“भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते”

सीएम केजरीवाल ने कहा, “भाजपा वाले मुझे रोज-रोज गाली देते हैं। दिल्ली के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। देश के सारे लोग दिल्ली के साथ हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन कराकर रहेंगे। हम अध्यादेश को खारिज कराकर रहेंगे। मुझे पता चला है कि यह मोदी जी का पहला वार है। कल यही अध्यादेश दूसरे राज्यों के लिए लाया जाएगा।”

इसी मंच से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी थी- केजरीवाल

केजरीवाल ने इस रैली के दौरान कहा, “रामलीला मैदान में 12 साल पहले इकट्ठा हुए थे। तानाशाही को खत्म करने के लिए फिर से इकट्ठा हुए हैं। इसी मंच से भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ी थी। आज तानाशाही के खिलाफ लड़ाई शुरू कर रहे हैं और जीतेंगे भी।”

Also Read: मुंबई के दादर में पेड़ से टकराई एक तेज रफ्तार कार, दो की मौत 3 घायल