India News (इंडिया न्यूज), Billund Airport: डेनमार्क का दूसरा सबसे बड़ा हवाईअड्डा शनिवार (20 अप्रैल) देर रात फिर से खुल गया। दरअसल बिलुंड हवाईअड्डा को बम की धमकी के बाद बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि बम की धमकी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के बाद हवाईअड्डा फिर से खोल दिया गया है, जिसको खाली करना पड़ा था।
बता दें कि, मध्य डेनमार्क के बिलुंड हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान, पुलिस ने करीब तीस साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वस्तु को विस्फोटक होने की संभावना से हटा दिया। इसके पुष्टि के लिए रासायनिक परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि डेनिश पुलिस ने उस व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया जब उसने खुद हवाईअड्डे पर पुलिस को सूचित किया कि जिस वस्तु को उसने छोड़ा था उसमें विस्फोटक थे।
बता दें कि, बिलुंड हवाईअड्डा शाम 7:00 बजे (0500 GMT) फिर से खुला, परंतु इसके बंद होने के दौरान कई उड़ानें रद्द कर दी गईं या देरी से आईं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस बम की धमकी और शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे बिलुंड में एक एटीएम पर हुए बम विस्फोट के बीच कोई संबंध है। बिलुंड हवाई अड्डा लेगो खिलौना ईंटों के निर्माता और लेगोलैंड थीम पार्क के मुख्यालय के पास है।
Tibet Earthquake: भूकंप से थर्राया तिब्बत का ज़िज़ांग शहर, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…
Diljit Dosanjh: गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गीतों में शराब को बढ़ावा न देने के…
Amity University Girl Dance Viral Video: भारत में कई प्राइवेट संस्थान हैं। उनमें से एक…
India News (इंडिया न्यूज),GRAP 4 Guidelines: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई…
Miraculous Benefits Of Mustard Oil: सरसों का तेल एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो गठिया,…