इंडिया न्यूज़, देवरिया।
Deoria Road Accident : उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित इंदुपुर में तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो की एक बस से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, तो कुछ को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर (Medical college Gorakhpur) रेफर कर दिया गया है।
कुशीनगर जिले के कोहड़ा गांव के रविन्द्र तिवारी (Ravindra Tiwari) के घर से देवरिया के गौरीबाजार के रामनगर गांव में तिलक आया था। तिलक समारोह में भोजन के बाद बारी-बारी से सभी गाड़ियां कुशीनगर के लिए लौटने लगीं। इसी क्रम में एक बोलेरो गांव से निकली और अभी रुद्रपुर-गौरीबाजार रोड पर पननहा -इंदुपुर के काली मंदिर के बीच ही पहुंची। इसी दौरान गौरीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं बस मौके पर ही पलट गई।
इस भीषण एक्सीडेंट की सूचना पर एडीशनल एसपी राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) और सीओ रुद्रपुर जिलाजीत (jiljit) मौके पर पहुंचे और वहां से रेस्क्यू करने का काम किया। वहीं, दूसरी तरफ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) और एसपी डाक्टर श्रीपति मिश्रा (Sripati Mishra) को सूचना मिली तो वे फौरन जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे और घायलों को सही ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए।
मृतकों में बोलेरो सवार कुशीनगर के रहने वाले शुभम गुप्ता (Shubham Gupta), राम प्रकाश सिंह (Ram Prakash Singh), वशिष्ठ सिंह (Vashisht Singh), जोगन सिंह (Jogan Singh), अंकुर पांडेय (Ankur Pandey) (18) और बस सवार देवरिया निवासी रामानंद मौर्य (Ramanand Maurya) की मौत हो गई। आधा दर्जन घायलों में दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जनपद के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) के मुताबिक, हादसे और कारणों पर विश्लेषण होगा। फॉरेंसिक एविडेंस होगा। उस आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा, तब कुछ कहा जाएगा। बहुत ही संवेदनशील और दुखद घटना है। इस दुर्घटना से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय को भी अवगत कराना है।
Also Read : Amethi Road Accident में छह लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Also Read : Road Accident : कंटेनर ने पांच को रौंदा, किशोर की मौत के बाद लगाया जाम
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…