India News (इंडिया न्यूज़), TMC, कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगमी होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदारों के नाम जारी कर दिए। टीएमसी की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले पार्टी की तरफ से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे।
पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। वे लोगों की सेवा के प्रति अपने समर्पण को जारी रखें, तृणमूल की अदम्य भावना और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की वकालत की स्थायी विरासत को कायम रखें। हम सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
पार्टी ने सेवानिवृत्त होने वाले सुष्मिता देव और शांति छेत्री का इस बार टिकट नहीं दिया है। सुष्मिता देव असम से आती है। वही साकेत गोखले महाराष्ट्र से आते है और तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। चुनाव आयोग ने गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल के दस सदस्य जुलाई और अगस्त के महीनों में रिटायर होने वाले है। राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…