चॉकलेट डेजर्ट की सामग्री
बेकिंग सोडा
बेकिंग पाउडर
कोको पाउडर
कॉफी पाउडर
कैस्टर शुगर
दही
मैदा
वेजिटेबल ऑयल
गर्म पानी
चॉकलेट डेजर्ट की विधि
आप एक कटोरी में गर्म पानी ले।
इसमें कोको पाउडर और कॉफी पाउडर मिक्स करें।
इसके पेस्ट को काफी अच्छे तरीके से मिलाएं।
अब इसमें चीनी और दही मिलाएं इसमें बटर या घी भी मिला सकती है।
उन्हें अच्छे तरीके से मिलाएं इस बैटर में आपको बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और मैदा छान कर डालना होगा।
इसे एक कटोरी में डालकर माइक्रोवेव में रखें।
कुछ मिनट माइक्रोवेव में रहने के बाद आप इस पर चॉकलेट को पिघलाकर डाल सकती हैं।
अब आपका चॉकलेट डेजर्ट बनकर तैयार हो गया है।