India News (इंडिया न्यूज), Devendra Fadnavis On Mahayuti: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। इस बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन के नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर हम महायुति में हैं, तो हमें कुछ समझौता करना ही होगा। फडणवीस ने कहा कि मैं अपने नेताओं और प्रवक्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे एक दूसरे के खिलाफ न बोलें। सभी का सम्मान करें और कोई भ्रम पैदा न करें।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत है तो हम ‘युति’ में हैं। एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मुझसे बात करें। उन्होंने आगे कहा कि हमें महायुति में कुछ समझौता करना होगा। विपक्ष आपस में समझौता करने को तैयार है, इसलिए हमें भी साथ चलना होगा। अगर आपको कुछ पसंद नहीं है तो उसे मुद्दा न बनाएं। बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव पर जोर लगा रही हैं। दरअसल, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों पर दावेदारी को लेकर महायुति के सहयोगियों के बीच खींचतान चल रही है। कुछ दिन पहले एनसीपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा था कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
सुनील तटकरे ने महायुति से एनसीपी को बाहर रखने की खबरों पर कहा था कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में एनसीपी महागठबंधन का अभिन्न हिस्सा रहेगी। तीनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा शांतिपूर्ण तरीके से होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महायुति का प्रदर्शन ख़राब रहा था। महायुति ने राज्य की 48 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी।
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से…
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…