India News (इंडिया न्यूज़), Devendra Fadnavis, मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सादगी की सोशल मीडिया पर फिर से खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर उनके फोटो या वीडियो वायरल होते रहते है। कभी एयरपोर्ट पर अपना सामान उठाते तो कभी किसी और बात को लेकर। इस बार जो फोटो वायरल है वह महाराष्ट्र के विधानसभा का है।

  • विधानसभा का फोटो वायरल
  • उस वक्त बारिश हो रही थी
  • नीतेश राणे ने फोटो साझा किया

विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होने वाला है। प्रस्ताव पेश होने के बाद विधानसभा और विधान परिषद दोनों को कल सुबह के लिए स्थगित कर दिया गया। विधान परिषद शुरु होते ही जयंत पाटिल ने नीलम गोरे के नाम पर आपत्ति जताई। जयंत पाटिल ने सदन के बाहर भी सरकार की आलोचना की।

फोटो वायरल होने का कारण?

जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस विधानसभा में थे तब बारिश हो रही थी। उस वक्त सुरक्षा गार्ड छाता पकड़े हुए थे तो चलते वक्त देवेंद्र फड़णवीस ने अपने जूते उतार दिए। देवेंद्र फड़णवीस नंगे पैर हाथ में जूते लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने इस बात का ध्यान रखा की जूते पानी में भीग न जाए और जूतों की गंदगी सभागार में न घुस जाए। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी ये तस्वीर शेयर की है। देवेंद्र फड़णवीस के इस कदम की काफी सरहाना हो रही है। आचार्य तुषार भोसले ने भी फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि वह संघ संस्कार के स्वयंसेवक नेता हैं।

यह भी पढ़े-