Devkinandan Thakur: कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की शिव महापुराण कथा का मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया है। एक बार फिर से देवकीनंदन ने कथा पंडाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बन जाए, तब तक सभी हिंदू अपनी गोद में पांच-पांच बच्चों को खिलाएं। देवकीनंदन के कहने का मतलब था कि सभी पांच-पांच बच्चे पैदा करें।
देवकीनंदन ठाकुर ने आज शनिवार को कथा पंडाल में कहा, “कुछ लोगों को खुला सांड की तरह छोड़ दिया गया है और हमें सिर्फ दो बच्चों तक सीमित कर दिया गया है। जब तक देश में सनातनी धर्म वाले बहुसंख्यक हैं तब तक यहां सेकुलर वाद है, जिस दिन हम अल्पसंख्यक हो जाएंगें उस दिन हमारे देश की हालत अलग होगी।” मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के दशहरे मैदान में देवकीनंदन की कथा का आयोजन किया गया था। उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म को लेकर लगातार बयान सामने आ रहे हैं।
देवकीनंदन ठाकुर ने इस दौरान रामायण को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने भगवान से हाथ जोड़कर मांगा, “जो लोग रामायण जला रहे हैं, उन्हें कोई दंड मत देना, बल्कि उनकी बुद्धि सुधार देना। उनको सदविचार देना। जिससे उन्हें भी समझ में आये कि रामायण किसी के अपमान के लिये नहीं है। रामायण सबके चरित्र को संवारने के लिये है।” उन्होंने कहा, “हम सनातनी हैं, हम सनातनी थे और हम सनातनी ही मरेंगे।”
उन्होंने कथा में कहा, “चाहे हमें जाने देनी पड़ जाये हम अपने देश के कभी गद्दारी नहीं करेंगे। सभी सनातनियों के लिए सनातन यात्रा बहुत जरूरी है। कुछ लोग सनातन को तोड़ना चाहते हैं, सनातनियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। सनातनियों को आपस में लड़ाना चाहते हैं।”
Also Read: काशी में निकली भगवान शिव की बारात, गले में नरमुंडों की माला और शरीर पर भस्म लगाकर झूमे भक्त
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…