टीवी की दुनिया में गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी की खुशी आज सातवें है क्योकि देवोलीना ने अपना घर जो बसा लिया है साथ निभाना साथिया में अपने एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ने अपने लवर शाहनवाज शेख के साथ शादी कर ली है, देवोलीना ने कोर्ट मैरिज की है उनकी शादी में कपल के परिवार और करीबियों ने हिस्सा लिया बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर करती है हाल ही में शेयर की गई तस्वीर में देवोलीना ने अपने मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट किया है उनका मंगलसूत्र काफी चर्चा में हैं।
37 साल की उम्र में अपना घर बसाने वाली एक्ट्रेस को एक खास मंगलसूत्र मिला, जिसमें हीरे के लटकन को पंखों का सुंदर आकार दिया गया था देवोलीना का मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।
क्या है देवोलीना के मंगलसूत्र की खासियत?
देवोलीना भट्टाचार्जी की भारी कढ़ाई वाली लाल रंग की साड़ी उनपर काफी जच रही है इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ उन्होंने कैरी किया है, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन बीड्स लगे हैं देवोलीना ने इस साल की शुरुआत में एक बिजनेसमैन को डेट करने की खबर की पुष्टि की थी और 2022 में शादी के बंधन में बंधने का इशारा किया था उस समय शादी के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा था, “बात यह है कि हम अभी अपने लिए थोड़ा समय निकाल रहे हैं वह अपने काम में भी व्यस्त हैं और मैं भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में फंसी हुई हूं जैसे ही हम अपने वर्कफ्रंट पर थोड़ा सेटल हो जाएंगे, तब हम शादी के लिए तैयार हो जाएंगे और वह दिन आ गया जब देवोलीना ने शादी कर ली।