वाराणसी/कोलकाता।Makar Sankranti 2023: आज पूरे भारत में मकर संक्रांति उत्सव मनाया जा रहा है। संगम पर मकर संक्रांति स्नान शनिवार से शुरू हो गया। तड़के सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम संगम तट पर नजर आने लगा। हर हर महादेव और हर हर गंगे के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र स्नान किया। वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार, और पटना जैसे शहरों में इस अवसर पर प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। इस बार भी मकर संक्रांति की डुबकी दो दिन लगेगी। शनिवार की रात सूर्य उत्तरायण हो रहे हैं, स्नान सुबह से ही आरंभ हो गया। लेकिन, पुण्यकाल की मान्यता रखने वाले रविवार को संक्रांति की डुबकी लगाएंगे। साथ ही स्नान के बाद श्रद्धालु पूजा- अर्चना व तिल और गुड़ का दान करेंगे।
कोलकाता के गंगासागर में लाखों भक्तों का हुजुम
कोलकाता के गंगासागर में भी लाखों भक्तों का हुजुम पवित्र स्नान के लिए पहुंचा है। कहा जाता है कि आज के दिन गंगासागर का मेला कुंभ मेले के बाद दूसरा सबसे बड़ा मेला होता है। यहां सौकड़ों की संख्या में नागा साधु भी पवित्र डुबकी के लिए पहुंचे हैं। बातचीत के दौरान एक संत ने बताया कि वह यहां पिछले 25 को पहुंचे हैं। कल पवित्र स्नान करेंगे, उसके बाद हमसभी लोग अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे।