धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है, इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है। इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा, नतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है मान्यता है की धनतेरस के दिन घर में ये चीजें लाने से बरकत होती है चलिए जानते है धनतेरस के दिन कौन से काम करना शुभ होता है-

साबुत धनिया माना जाता है शुभ

धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है, इस दिन थोड़ा सा साबुत धनिया मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित करें इसके बाद दोनों की पूजा करें और उन्हें अपनी मनोकामनाएं बताएं। अब इस धनिया को घर में किसी जगह मिट्टी में दबा आए। कुछ धनिया को लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है ऐर धीरे-धीरे सारे बिगड़े काम बी बनने लगते है।

बताशे का लगाएं भोग

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है, माना जाता है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी को बताशे का भोग लगाना और भी लाभकारी होता है इससे घर में सुख-समृद्धि आती है, मुसीबतों से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें बताशे का भोग अवश्य लगाएं, इससे आर्थिक स्थिति सुधरती है और घर में धन की कमी नही होती।

धनतेरस के दिन जलाएं दिए

माना जाता है कि धनतेरस के दिन दीपदान करने से भी आर्थिक स्थिति में सुधरने लगती है, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। धनतेरस के दिन अपने मुख्य द्वार पर पांच-सात दीपक जलाकर इनकी दीप माला बनाएं इससे घर में खुशियां आती हैं और रूका हुआ पैसा वापिस आने लगता है।

ये भी पढ़े- Diwali Puja 2022: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पर करें ये काम, भूलकर भी ये गलतियां करने से बचें