Dhariyavad: Five Accused of Gang Rape Arrested
इंडिया न्यूज़, धरियावाद:
Dhariyavad: Five Accused of Gang Rape Arrested राजस्थान पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। हालांकि इस दौरान इनके तीन साथी भागने में कामायाब हो गए हैं। पुलिस को गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी। जो नेशनल हाईवे पर लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। पांचों वहशी दरिंदे गैंग रेप के दौरान पीड़ित महिला का वीडियो बनाते थे और इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करते थे, यही नहीं मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी।
लूट की योजना बना रहे थे आरोपी Dhariyavad: Five Accused of Gang Rape Arrested
इस मामले का खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ जिला पुलिस कप्तान डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं। जब बताए गए ठिकाने पर दबिश दी तो पांच युवक पकड़े गए और तीन फरार हो गए। पकड़े गए युवकों के पास से मोबाइल फोन, तलवार समेत, लोहे की रॉड, दो डंडे, मिर्च पाउडर, चाकू, रस्सी और दो बाइक बरामद हुई हैं। जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो उसमें आरोपियों के काले कारनामें रिकॉर्ड मिले। इसमें महिला का दुष्कर्म भी रिकॉर्ड है जो इन्होंने किया है। दुहान ने बताया कि हम इनके फरार साथियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही वह भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
ये हैं आरोपियों के नाम Dhariyavad: Five Accused of Gang Rape Arrested
अधीक्षक दुहान ने बताया कि पकड़े गए पांच आरोपियों मेें से एक किशोर है बाकी अन्य 20 साल तक की उम्र के हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान बताते हुए पुलिस अधिक्षक ने बताया कि इनमें से एक का नाम पलिया मीणा है दो युवकों के नाम दीपक हैं। वहीं एक पुहस्कर कीर और एक किशोर नामक युवक है। जो कि हर 10-15 दिनों के बाद किसी न किसी वारदात को अंजाम देते थे और उसके बाद कुछ दिन शांत रहते हुए अन्य घटना को अंजाम देते थे।
इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहे है आरोपी Dhariyavad: Five Accused of Gang Rape Arrested
हाल ही में इन हैवानो ने एक नाबालिक लड़की के साथ यह घिनोना कृत्य किया जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ है। यह बदमाश आदतन इस तहत की घटनाओं में लिप्त रहे है साथ ही नकाबजनी, लूट, चोरी जैसी कई बड़ी वारदातों का खुलासा भी अभी औ होना बाकी है। साथ ही जिला पुलिस कप्तान ने कहा की क्षेत्र में यदि इस तरह की घटनाओं की शिकार हुई युवतियां एव महिलाए आगे आए। पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी। इस तरह की जघन्य अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
Connect With Us : Twitter Facebook