India News(इंडिया न्यूज), Dharmendra Pradhan: पिछले कुछ महीनों से देशभर में विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन करने उतरे हैं साथ ही विपक्ष ने भी इसका खूब फायदा उठाया। बता दें कि पिछले संसद सत्र में विपक्ष ने इस मुद्दे पर बहुत हंगामा किया था और शिक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। इस बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका जवाब संसद में दिया और विपक्ष का मुंह बंद कर दिया। राहुल गांधी के सवालों ने जो बवाल मचाया था, अब विपक्ष को उसका जवाब भी मिल गया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

PM Modi on Opposition: ‘भारत के प्रधानमंत्री का गला घोंटना’, बजट सत्र से पहले गरजे PM Modi, कही ये 5 बड़ी बातें

राहुल गांधी ने उठाए शिक्षा प्रणाली पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा, “हमारे देश की परीक्षा प्रणाली में बहुत बड़ी खामी है। ये सिर्फ NEET का सवाल नहीं है, ये पूरी शिक्षा व्यवस्था का सवाल है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें सदन में क्या चल रहा है, इसकी बुनियादी बातें भी पता हैं।”

Union Budget 2024: आर्थिक सर्वेक्षण क्या होता है? बजट से एक दिन पहले इसे पेश करने की क्यों है परंपरा, यहां जानें

शिक्षा मंत्री का पलटवार

इस पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “मेरी शिक्षा और मेरे मूल्य, मेरा सामाजिक जीवन… मुझे मेरे राज्य और लोगों की स्वीकृति मिली है। मुझे सदन में इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। देश के लोकतंत्र ने प्रधानमंत्री मोदी को चुना है और मैं उनके फैसले के आधार पर यहां सदन में जवाब दे रहा हूं। आपने जो कहा कि देश की मौजूदा परीक्षा प्रणाली बकवास है, देश के विपक्ष का इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं हो सकता और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”