इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Dharmendra Pradhan On A Four-Day Visit) : धर्मेंद्र प्रधान अपने चार दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए है। उनका यह दौरा देश में शिक्षा और कौशल विकास को और मजबूत बनाना है। इसे लेकर वे अपने समकक्ष के साथ शिक्षा और कौशल विकास को मजबूती देने से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेंगे। खास बात यह है कि उनका यह दौरा पीएम-श्री स्कूलों की शुरूआत से पहले हो रहा है।

शिक्षा मंत्री के साथ स्कूली शिक्षा से जुड़े कई अधिकारी है साथ

माना जा रहा है कि प्रधान आस्ट्रेलिया के स्कूलों को देखकर उससे जुड़ी व्यवस्था पीएम-श्री स्कूलों में भी लागू कर सकते हैं। उनके दौरे में स्कूली शिक्षा से जुड़े कई अधिकारी साथ है। प्रधान ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर उठाए गए कदमों से भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुआ है। दोनों पक्ष ज्ञान अर्थव्यवस्था को आपसी सहयोग से मजबूती देकर एक नया अवसर पैदा करना चाहते है।

ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों और विश्वविद्यालयों का करेंगे निरीक्षण

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों और विश्विधालयों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह दौरा इस उद्देश्य की एकता को गति देगा, अंतरराष्ट्रीय ज्ञान सेतुओं के निर्माण में मदद करेगा, सीखने, कौशल,अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता से जुडे सभी क्षेत्रों में एक नये आयाम की शुरुआत होगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुछ दिनों पहले नागरिकों से देश के लिए एक नया पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए नागरिक सर्वेक्षण’ में भाग लेने का आग्रह किया था। मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप एक गतिशील राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़े :पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का सपना साकार, अंबाला में लगेगा आईएमटी, युवाओं को रोजगार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube