India News (इंडिया न्यूज़), Jantar Mantar Protest: जैसा की आप सभी जानते हैं कि पिछले दो दिन से राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों के नेताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिसके चलते विपक्षी दल के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। जिसके बाद कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्रदर्शन में काफी बड़ी मुस्लिम आबादी पहुंची और कई मुस्लिम संगठन भी जुड़े। वहीँ अब समाजवादी पार्टी ने भी वक्फ बिल को लेकर आर-पार की लड़ाई का बड़ा ऐलान कर दिया है।
waqf board
जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन के चलते आजमगढ़ सांसद धमेंद्र यादव ने मुसलामानों का समर्थन करते हुए कहा है कि मैं अखिलेश यादव की तरफ से सभी को यकीन दिलाता हूँ कि चाहे जितनी कुर्बानी देनी पड़े, जितना संघर्ष करना पड़े, चाहे जितनी लड़ाई लड़नी पड़े लेकिन हम अपने मुसलमान भाइयों की वक्फ की जमीनों को किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे। हम आप लोगों की दुआओं से संसद को चैन से नहीं चलने देंगे।
प्रदेश की इन महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ, जल्द करें ये काम…
वहीँ इसके अलावा संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ वो सड़क से लेकर सांसद तक आंदोलन करेंगे। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि इस बिल को किसी भी कीमत पर पास नहीं होने दिया जाएगा। वहीँ सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार देश के लोगों को हिंदू-मुस्लिम की अफ़ीम चटा रही है। वहीँ अब इनके इस बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है।
ये महिला AI Robot से ही ले गई मजे, इस अंदाज में बनाया जबरदस्त पागल, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी