इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (DHFL Scam) : बिल्डर का डीएचएफएल घोटाले में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। सीबीआइ ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े 34,615 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में शनिवार को यह कार्रवाई की है।

उसने पुणे में बिल्डर अविनाश भोसले के घर से एक अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर जब्त किया है। सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि 34,615 करोड़ रुपये का घोटाला कर इससे बनाई गई संपत्तियों का पता लगाने के लिए सीबीआइ गत कुछ दिनों से लगातार कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

डीएचएफएल पर फर्जी खाता का उपयोग कर धोखाधड़ी करने का है आरोप

इस मामले में 20 जून को डीएचएफएल के पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, डायरेक्टर दीपक वधावन और अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। डीएचएफएल पर फर्जी खाता का उपयोग कर 17 बैंकों के एक समूह से धोखाधड़ी करने का आरोप है। प्राप्त ऋण में हेराफेरी के लिए इन्होंने कई फर्जी कंपनियां बनाई और बैंकों से मिले ऋण की राशि को इन कंपनियों के खातों में डालकर इसका गलत उपयोग किया। इन्होंने इस राशि का उपयोग खुदरा ऋण देने में भी किया। जिसे बांद्रा बुक्स के नाम से जाना जाता है।

आरोपितों के 12 ठिकानों पर की गई थी छापेमारी

गौरतलब है कि सीबीआइ ने 20 जून को डीएचएफएल व उसके पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य खिलाफ 34,615 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। 22 जून को सीबीआइ ने अमरीली रिएल्टर और आठ अन्य बिल्डरों समेत आरोपितों के मुंबई स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यूनियन बैंक आफ इंडिया के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के संघ की शिकायत पर सीबीआइ ने यह कार्रवाई की थी।

इन बैंकों ने 2010 और 2018 के बीच डीएचएफएल को 42,871 करोड़ रुपये क्रेडिट सुविधा मिली हुई थी। बैंकों के अनुसार मई 2019 के बाद से आरोपितों ने लोन का भुगतान करना बंद कर दिया। कंपनी के खातों की जांच में वित्तीय गड़बड़ियों, फंड को डायवर्ट करने और फर्जी खाताबही बनाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बैंक ने मजबूर होकर इसकी शिकायत की।

ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल

ये भी पढ़े :  मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट

ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub