Dhirendra Shastri Death Threat: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली लॉरेंस विश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), Dhirendra Shastri Death Threat: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने ईमेल के द्वरा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी दिया इसके साथ ही उसने 10 लाख रुपये की डिमांड रखी। पुलिस ने पंडित शास्त्री के प्रतिनिधि की शिकायत पर इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बता दें कि, आरोपी ने अक्टूबर में यह धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 23 साल के इस आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया और 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि, यह मामला संगीन था। इसलिए इसमें एनआईए और इंटरपोल की भी मदद ली गई।

क्या है पूरा ममला?

बता दें कि, खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने कहा कि, “इस साल 19 अक्टूबर को ‘बागेश्वर धाम महाराज की’ जीमेल आईडी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस विश्ननोई के गैंग के नाम से धमकी दी थी। इसमें धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा था कि, हमें दस लाख रुपये दीजिए, अन्यथा आपकी जान को खतरा हो जाएगा। जिसके बाद 20 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधि ने थाना बमीठा में इसकी लिखित शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 382 में मामला दर्ज कर लिया। चूंकि अपराध बेहद गंभीर प्रवृत्ति का था, इसलिए एसपी अमित सांघी ने तुरंत ही इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया। इसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया। एसपी सांघी ने इस मामले में सभी थानों को और अधिकारियों को जानकारी दी।

बिहार के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में राज्य स्तरीय एजेसियों, एनआईए और इंटरपोल भी शामिल हुए। इन सबके सहयोग से धमकी भरे ईमेल की जानकारी जुटाई गई। इस बीच जब आरोपी को ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने 22 अक्टूबर को फिर से धमकी दी। हमने इस ईमेल को भी ट्रेस किया। तब पता चला कि, आरोपी बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है। इसके बाद हमने अपनी टीम को वहां पर भेजा और आरोपी को गिरफ्तार किया। हमारी टीम ने आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किए गए सारे उपकरण, मोबाइल, सिम, गैजेट को जब्त कर लिए। उसके बाद हमने 9 दिसंबर को पूरी जानकारी और डायरी के साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया। यहां से कोर्ट ने फिर उसे जेल भेज दिया।

आरोपी की पहचान की गई

इस मामले को लेकर पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी का नाम आकाश शर्मा है। वह टेक्नोलॉजी का अच्छा जानकार है। उसने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पैसा लेने के लिए लॉरेन्स विश्वनोई गैंग के नाम से मेल आईडी बनाई। वहीं, पुलिस का कहना है कि, आरोपी पेशे से जालसाज है। उसकी उम्र सिर्फ 23 वर्ष है। यह लॉरेन्स विश्वनोई गैंग का फॉलोवर भी है।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

5 minutes ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

20 minutes ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

36 minutes ago

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

2 hours ago

शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा

India News MP  (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…

2 hours ago