India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Protest: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में न्यूजीलैंड में हैं, लेकिन उन्होंने मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “बांग्लादेश में स्थिति बहुत गंभीर है। वहां बड़े पैमाने पर उपद्रव और पथराव हो रहा है। बताया जा रहा है कि तीन से चार लाख लोग ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं। इस हिंसा के कारण बांग्लादेश में भयावह माहौल बन गया है, जिससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है।”
‘8 महीनों में Sheikh Hasina के साथ होने वाला है ये कांड’, इस शख्स ने दी भी थी 3 महीनों की वार्निंग
धीरेंद्र शास्त्री ने विश्व शांति की मंगल कामना की है और उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित होगी। उन्होंने विशेष रूप से चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां हिंदू भाई-बहनों को परेशान किया जा रहा है और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए जाएं। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें यहां शरण नहीं दी गई, तो वे बेचारे कहां जाएंगे?” उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में शरण देने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।
बता दें कि बांग्लादेश में इस समय हिंसा का माहौल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक इस हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं। फिलहाल, वे भारत के हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं। हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जो स्थिति की गंभीरता doll को और बढ़ा रही हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के इस संदेश से बांग्लादेश के हालात को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और उम्मीद है कि विश्व समुदाय भी इन घटनाओं पर ध्यान देगा।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को हुई Bangladesh की चिंता, PM Modi से की ये मांग, दी चेतावनी
सुबह खाली पेट खाएं ये मीठी चीज, ब्लड शुगर कंट्रोल करने से लेकर खोखली हड्डियों…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान विश्वविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब विश्वविद्यालय…
जोड़ों से गायब हो जाएगा भयंकर से भयंकर Uric Acid, क्रिस्टल को सोख लेगी ये…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi news: दिल्ली में एक लड़की अचानक चलती बस से कूद गई और…
Major Jails Of UP: उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी जेलों में ऐसी व्यवस्था की जा…
India News(इंडिया न्यूज), lakhimpur kheri tiger attack: उत्तर प्रदेश में भेडिया के बाद अब बाध…