होम / Dhirubhai Ambani Birthday: धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर जानें उनके कामयाबी के 5 राज

Dhirubhai Ambani Birthday: धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर जानें उनके कामयाबी के 5 राज

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 28, 2023, 7:12 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Dhirubhai Ambani Birthday: आज का दिन देश के लिए बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन भारत के दो दिग्गज उद्योगपतियों का जन्मदिन है। आज रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का 90वां जन्मदिन है इसके साथ ही टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का भी आज 86 साल के हो गए हैं। वहीं खाड़ी देश यमन में पेट्रोल पंप पर 300 रुपये की नौकरी से शुरुआत अपने करीयर की शुरुआत करने वाले धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस जैसी कंपनी खड़ी कर दी थी।

वहीं अगर बात करें रतन टाटा की तो टाटा ग्रुप में एक कर्मचारी के तौर पर शुरुआत करके अपने फैसलों के जरिये इसे वैश्विक कंपनी बना दिया। धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा दोनों ने कामयाबी की नई परिभाषा खड़ी की है तो चलिए जानते हैं धीरुभाई अंबानी के 5 इंस्पिरेशनल कोट्स के बारे में जानते हैं जिनमें उनकी कामयाबी का राज छिपा है।

धीरुभाई अंबानी की कामयाबी के ये 5 फॉर्मूले

1.बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, सबसे आगे सोचो, विचारों पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है।

धीरूभाई अंबानी, जिनके सपने से देश को मिली नई पहचान – News18 हिंदी

2. अगर आप गरीब पैदा हुए हैं, यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब रहकर ही मरते हैं, तो ये आपकी गलती है।

just ahead of raids, Dhirubhai Ambani suffered a paralysis attack, what more book says किताब का दावा, इधर छापेमारी की चल रही थीं तैयारियां, उधर धीरूभाई अंबानी को मार गया था लकवा;

3. अगर आप अपने सपनों को पूरा नहीं करते हैं, तो कोई और आपको अपने नौकरी पर रखकर अपने सपने पूरे कर लेगा।

Success Story: भारत के सबसे धनी धीरू भाई अंबानी के बारे में 10 बातें, जिनसे आपको मिलेगा सक्‍सेस का 'बूस्‍टर डोज'

4. डेडलाइन पर काम पूरा करना अच्छा नहीं है, डेडलाइन को पछाड़ कर काम करने की चाहत पैदा कीजिए।

Dhirubhai Ambani Life Story And Net Worth - Amar Ujala Hindi News Live - धीरूभाई अंबानी:कभी पेट्रोल पंप पर करते थे 300 रुपये की नौकरी, ऐसे बने थे 62,000 करोड़ की संपत्ति के मालिक

5. युवाओं को एक सही वातावरण दीजिए, उन्हें प्रेरित कीजिए, जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद दीजिए, उनमें से हर एक के पास ताकत का एक असीमित भंडार है, वो नतीजे देंगे।

जब यमन में चलते थे चांदी के सिक्के, गलाकर बेचने लगे थे धीरूभाई अंबानी, नौकरी गई तो बदल गई किस्मत | Jansatta

ये भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT