India News (इंडिया न्यूज़),Digvijaya Singh On Pm Modi: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 महीने से लगातार मणिपुर जल रहा है। अभी तक प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे? सो रहे थे? बता दें मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में विवाद शुरू हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना सााध रही है खास करके पीएम मोदी को लेकर बाते कही जा रहा है। दरअसल पीएम मोदी ने अभी तक मणिपुर हिंसा को लेकर चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि आज संसद सत्र के पहले दिन पीएम ने इसे लेकर कई बातें कही।
गौरतलब है कि 3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।
पीएम मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। इस क्रूर घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है। इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है।’’
ये भी पढ़ें – Manipur violence: भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है: नाना पटोले
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने…
India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला…
Dead Person Comes Alive: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी ही हैरान करने वाली खबर…
India News (इंडिया न्यूज) UP News:यूपी के सुल्तानपुर से एक अनोखा अंतिम संस्कार का मामला…
PM Awas Yojana Latest Update: अब मिडिल क्लास भी उठा सकेंगे PM आवास योजना का…